हर्रैया - हर्रैया पुलिस ने एक किलो तीन सौ पचास ग्राम गाजे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार |
हर्रैया - हर्रैया पुलिस थाना प्रभारी सर्वेश राय के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम मे अपराधियों के अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत महूघाट चौराहे से किया गिरफ्तार तलासी के दौरान उसके पास से 1 किलो 350 ग्राम गाज बरामद किया गया तो उसे गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो.--9838003741
Post a Comment
0 Comments