हर्रैया- हर्रैया जगदीश धर्मसाला से निकाली गई श्री राम जन्म भूमि निर्माण समर्पण निधि शोभा यात्रा |
हर्रैया- हर्रैया जगदीश धर्मसाला से भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए चलाये जा रहे समर्पण निधि अभियान के तहत हर्रैया प्रमुख जोगिंदर सिंह के नेतृत्व मे RSS के जिला संयोजक दिनेश मिश्रा तथा अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे साथ ही मौके पर BJP विधायक अजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी भी मौके पर पहचे थे | शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया ||

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. -9838003741
Post a Comment
0 Comments