बस्ती,जिले में यूरिया खाद के बाद अब डीएपी खाद की किल्लत की शुरू



      बस्ती,जिले में यूरिया खाद के बाद अब डीएपी खाद की किल्लत की शुरू

सभी सहकारी समितियों एवं प्राइवेट खाद विक्रेताओं की दुकानों से डीएपी खाद गायब
सहकारी समितियों पर लटक रहा ताला व प्राइवेट खाद विक्रेता डीएपी खाद की बता रहे कमी
वर्तमान स्थिति के अनुसार डीएपी खाद के काला बाजारी को लेकर किसानों में दिख रही मायूसी
यदि कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समय पर नहीं हुए एक्टिव तो किसानों को डीएपी खाद के लिए काला बाजारी का करना पड़ सकता रहा है सामना
आखिर क्यों ? हर सीजन में जिले में खाद की बनी रहती है किल्लत
हर सीजन में खाद की काला बाजारी करने वाले दुकानदार काटते हैं मलाई
 सूत्रों की माने तो प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा 150 - 200 रुपये प्रतिबोरी बेची जा रही डीएपी खाद
यदि ऐसी ही डीएपी खाद की चलती रही कालाबाजारी तो गेंहू की बुवाई तक 400 - 500 रुपये प्रतिबोरी महंगे दामों पर बिकेगी डीएपी
बस्ती जिले में सहकारी समितियों व प्राइवेट खाद की दुकानों से गायब डीएपी खाद से जुड़ा मामला ।

Post a Comment

0 Comments