बस्ती,नूर हॉस्पिटल की अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु भाजयुमो नेता ने अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
बस्ती, जनपद के दक्षिण दरवाजा स्थित नूर हॉस्पिटल में लंबे समय से अवैध रूप से चिकित्सकीय कार्य संचालित किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक इम्तियाज अहमद खान, जो कि केवल X-रे टेक्नीशियन हैं, कई वर्षों से फिजिशियन एवं सर्जन के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह कार्य न केवल चिकित्सा नियमों का उल्लंघन है बल्कि भारतीय चिकित्सा परिषद् अधिनियम के प्रावधानों का भी सीधा हनन है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पिछले आठ महीनों में इस अवैध गतिविधि के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को कई बार लिखित शिकायतें दीं, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे, नोडल अधिकारी श्री एस० वी० सिंह द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवैध रूप से संचालित इस अस्पताल को संरक्षण प्रदान किया गया है, जो कि अत्यंत चिंताजनक हैप्रदीप चौधरी व शिवशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि “यह मामला न केवल चिकित्सा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि निर्दोष रोगियों के जीवन को भी गंभीर खतरे में डालता है।”
अधिवक्ता अमित पांडे व अभिनव सिंह ने कहा कि आम
के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरुद्ध जनपद का हर नवजवान तैयार है।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि —
1. नूर हॉस्पिटल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए।
2. एक्स-रे टेक्नीशियन डिग्रीधारी व्यक्ति द्वारा चिकित्सक के रूप में कार्य किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीघ्र प्रभाव से कार्रवाई नहीं होती है, तो वह इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने हेतु बाध्य होंगे।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से , राजन कन्नौजिया,पल्लव श्रीवास्तव, हरिचंद चौधरी, राज चौधरी, कोमल दुबे , उमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment
0 Comments