बस्ती, रौता चौकी इंचार्ज अरविंद राय का सराहनीय कार्य
बस्ती , जिले के कोतवाली थाना के चौकी इंचार्ज रौता अरविन्द राय को सूचना मिली की ब्राह्मण महासभा के पास बंदर के घायल हुआ है, सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी अरविन्द राय मालवी रोड कुमार स्वीट हाउस निकट ब्राह्मण सभा पहुँचे और घायल बंदर नीचे से धीरे-धीरे ऊपर छत के टीन शेड में चढ़ गया था, चौकी इंचार्ज द्वारा वन विभाग से संपर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया कि नगर पालिका में आता है और अब शासनादेश है कि नगर पालिका ही इस प्रकरण को देखेगा नगर पालिका के ईओ से संपर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया कि मैं व्यवस्था कर रहा हूं इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा भारती से संपर्क करने पर इनके द्वारा तत्काल रिस्पांस दिया गया और एक डॉक्टर को भेजा गया घायल बंदर को पकड़ने के लिए वह डर रहे थे SI अरविन्द कुमार राय के साहस देने और साथ निभाने की बात कहने पर डॉक्टर तैयार हो गए और उसका सफल रेस्क्यू करके दवा इलाज इंजेक्शन लगवा कर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर सुपुर्द किया गया,और यह बताया गया कि समय-समय पर इसका दवा इलाज हेतु अनुरोध किया गया.
Post a Comment
0 Comments