उपजिलाधिकारी कार्यालय हर्रैया से दस वर्षीय मत्यपालन हेतु तालाबों के आबंटन की अधिसूचना जारी
हर्रैया- हर्रैया तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय से मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आबंटन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसका आबंटन नीलामी के तहत आवंटन किया जाना 29 और 30 अक्टूबर 2025 को सुनिश्चित किया गया है। आवंटन में कुल 152 तालाबों का आवंटन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। यह अधिसूचना 9 अक्टूबर 2025को पारित किया गया है। आवंटन में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) , तहसीलदार हर्रैया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास अभिकरण, समस्त खंड विकास अधिकारी , नायब नाजिर तहसील हर्रैया, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं समस्त लेखपाल को उपस्थित होने
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
9838003741
Post a Comment
0 Comments