बस्ती,संतकबीरनगर,चतुर्वेदी परिवार ने गरीबो के साथ मनाई दीवाली की खुशियां





       बस्ती,संतकबीरनगर, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी डा राकेश चतुर्वेदी ने सैकड़ों जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में मिठाई, अंगवस्त्र और नकदी वितरित करके क्षेत्र के हर घर में दीपोत्सव पर्व की खुशियां बिखेरने का प्रयास किया।
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक
डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दीपावली। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की तरफ आगे बढ़ने का संबल प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के चेहरे पर पर्व के खुशहाली की मुस्कान लाकर त्योहार मानने का अलग ही आनंद होता है।
समाजसेवा का संदेश
डा चतुर्वेदी ने समाज के सुविधा संपन्न समुदाय को कमजोर तबके के चेहरे पर मुस्कान लाकर उनके साथ त्यौहार की खुशियां मनाने के लिए आगे आने की अपील किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि समाज में लोगों के साथ मिल जुलकर पर्व मनाएं, एक दूसरे की खुशियों को साझा करें इससे समाज में प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है।

Post a Comment

0 Comments