सक्रिय हो गया साइक्लोन: इन राज्यों में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, 27 अक्टूबर तक बनेगा तूफान
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025
बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान पनपने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले तीन दिनों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
भुवनेश्वर मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि यह सिस्टम पिछले तीन घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है और आने वाले दिनों में भी इसी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा,
“यह 25 अक्टूबर तक एक डिप्रेशन, 26 अक्टूबर तक डीप डिप्रेशन और 27 अक्टूबर की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।”
हालांकि, मोहंती ने यह स्पष्ट किया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह तूफान ओडिशा के तट से टकराएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि 27 से 29 अक्टूबर के बीच ओडिशा के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 12 जिलों, शनिवार और रविवार को 21 जिलों में, तथा सोमवार को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,
“अक्टूबर महीना आमतौर पर चक्रवातों का होता है। घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है।”
मौसम अधिकारियों के अनुसार, 28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के जिलों — उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और हावड़ा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, कोलकाता और हुगली में 28 अक्टूबर को गरज के साथ वर्षा और बिजली गिरने की आशंका है।
इसके अलावा, उत्तर बंगाल के जिलों — जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा — में भी 29 से 30 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से तटीय इलाकों में न जाने की सलाह दी है
Post a Comment
0 Comments