बस्ती,नगर थाना क्षेत्र में दशहरा और विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट



     बस्ती,एसपी बस्ती के निर्देश पर दशहरा विसर्जन पर बस्ती नगर थाना अध्यक्ष  दिखे अलर्ट ‌।
नगर थाना क्षेत्र में सैकड़ो मूर्तियों का होना है विसर्जन चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात।
नगर थाना क्षेत्र में दशहरा और विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में देखी गई।
 नगर थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राय लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करके शांति व्यवस्था से मूर्ति विसर्जन करने हेतु लोगों से अपील कियाl
पुलिस प्रशासन वोताखोरों के सहयोग से लगातार कई घाटों पर मूर्ति हो रही है विसर्जित ।
कम ध्वनि प्रदूषण के साथ जय माता दी का नारा लगाते हुए झूमते हुए भक्त मां दुर्गा को कर रहे हैं विदा।

  

Post a Comment

0 Comments