बस्ती,जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकांत एवं क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ संयुक्त रूप से प्रतिमा विसर्जन स्थल मुड़घाट का निरीक्षण किया गया
बस्ती,नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामकांत एवं क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ संयुक्त रूप से प्रतिमा विसर्जन स्थल मुड़घाट का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान जनसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। वहां पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जल पुलिस, एनडीआरएफ टीम एवं स्थानीय प्रशासन की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, चेतावनी संकेतक, बचाव उपकरण एवं जल स्तर की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया गया। क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिए गए कि विसर्जन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाए तथा एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित हो। किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया टीम सक्रिय रखी जाए
Post a Comment
0 Comments