बरामदे में सोते रहे परिजन कमरे में खंगालते रहे चोर
हर्रैया - हर्रैया परिक्षेत्र के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित खरथुआ गांव में आज बीती रात में घर के बरामदे में सोते रहे परिजन और कमरे में चोर दस हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात खंगाल कर रफूचक्कर हो गए। परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी कि घर में चोर घुसे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस घर में घुसकर चोर चोरी किए ठीक उसी घर के सामने स्थित बैंक की रखवाली रात भर करते रहे पुलिस को जरा सा भी भनक तक नहीं लगी न ही चोरों को पुलिस का भय रहा । सुबह जब परिजनों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस जांच कर रही है। चोरी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
9838003741
Post a Comment
0 Comments