बस्ती,बिजली के शर्ट सर्किट से कई बिगहा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

    बस्ती, दुबौलिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर भटहा में शुक्रवार को दिन में बिजली के शर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई कई किसानों के कई बिगहा गेहूं की फसल जल के राख हो गई नारायणपुर भटहा गांव निवासी रामलाल यादव 10 बिगहू गेहूं की फसल जलकर राख हो गई इस गांव के भाटा गांव निवासी जगदीश का तीन बीघा गेहूं का फसल जल के राख हो गई उसी गांव के महेंद्र का दो बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई इस गांव के रोशन लाल का गेहूं का फसल जलकर राख हो गई भारी संख्या में ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया गया साल भर कि किसानों की कमाई गेहूं की फसल जलकर हो गई रख सूचना के काफी देर बाद पहुंच फायर बिग्रेड समय से जो पहुंचा होता फायर ब्रिगेड तो काफी संख्या में गेहूं की फसल जलने से बचाया जा सकता था मौके पर दुबौलिया पुलिस सूचना पर तुरंत पहुंची

Post a Comment

0 Comments