बस्ती ,हड़िया चौकी के पास गल्ला व्यापारी से 2.98 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
बस्ती, जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एन एच 28 पर स्थित बाबा ढाबा के पास हंडिया चौकी से महज 800 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गल्ला व्यापारी से 2 लाख 98 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित व्यापारी के अनुसार, लूट से एक दिन पहले ही दोनों बदमाशों ने इलाके की रैकी कर ली थी। इसके बाद, वे आज बाइक से अवैध तमंचे और पिस्टल के साथ पहुंचे और व्यापारी को धमकाकर पूरी रकम लूट ली। लूट के दौरान जल्दबाजी में बदमाशों का एक अवैध कट्टा और मोबाइल जमीन पर गिर गया।
घटना के दौरान शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसे देख बदमाशों ने पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाया और मौके से फरार हो गए। हालांकि, पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है।
इस घटना को लेकर एसपी अभिनंदन ने कहा कि जल्द ही लूटकांड का अनावरण किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस लूटेरों के गिराए गए मोबाइल और अन्य सुरागों के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Post a Comment
0 Comments