बस्ती,फ्लाईओवर को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
फ्लाईओवर को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
Desk News March 11, 20250
फ्लाईओवर निर्माण में अडंगा डाल रहे लोग, डीएम से मिला व्यापार मंडल
बस्ती,कतिपय लोग इसके निर्माण में अड़ंगा लगा रहे हैं और नए-नए तरीके इजाद करके उसको ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रहे हैं। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखी इसके। पहले भी व्यापार बंधु की बैठक में पिछले 5 महीनें से प्रकरण में वार्ता होती रही थीं। जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर इसका प्रयास किया था और फ्लाईओवर की संस्तुति भी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दी गई। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। किसी भी ढंग का दबाव नही मान्य होगा और वहां पर ऊपरगामी पुल बनेगा ही बनेगा। आनंद राजपाल, रंजीत श्रीवास्तव, सूर्यकुमार शुक्ल, सतीश सोनकर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments