बस्ती,श्रमजीवी पत्रकारों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बस्ती,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बस्ती शाखा के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को देकर सीतापुर के दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया है। आपको बता दें शनिवार को सीतापुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी। भेजे गये ज्ञापन में पत्रकार की विधवा पत्नी को तत्काल एक करोड़ की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की गई। पत्रकारों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को मृत्यु दण्ड दिये जाने तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, राकेश गिरि, रिजवान खान, मो. टीपू, शैलेन्द्र मौर्य, राकेश त्रिपाठी, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments