बस्ती,वृद्धा आश्रम बनकटा के 20 सदस्य महाकुम्भ दर्शन के लिये रवाना
बस्ती,शुक्रवार को वृद्धा आश्रम बनकटा के 20 सदस्य महाकुंभ दर्शन के लिये रवाना हुये। संचालक अतुल कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर वृद्ध जनों को रवाना किया। कहा कि वृद्धा आश्रम के वृद्ध जनों को त्रिवेणी स्नान कराना पुण्य का कार्य है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित किसान सेवा संस्थान के अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकुम्भ यात्रा को लेकर ओम प्रकाष तिवारी, संजीव नारंग, बसंत, लक्ष्मण, राम अवध, षांति दूबे, सुभावती आदि सभी वृद्धजन उत्साहित है। यात्रा का नेतृत्व वृद्धाश्रम प्रबंधक अजीत कुमार शर्मा कर रहे हैं।
वृद्धजनों की महाकुंभ यात्रा के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाष पाण्डेय, प्रधान सहायक विष्वनाथ वर्मा, अम्बिकेष्वर मणि त्रिपाठी, विजय बहादुर, सुमित कुमार, ज्योति उपाध्यय, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, गण ेष कुमार चौधरी आदि का विषेष योगदान है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित किसान सेवा संस्थान के अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकुम्भ यात्रा को लेकर ओम प्रकाष तिवारी, संजीव नारंग, बसंत, लक्ष्मण, राम अवध, षांति दूबे, सुभावती आदि सभी वृद्धजन उत्साहित है। यात्रा का नेतृत्व वृद्धाश्रम प्रबंधक अजीत कुमार शर्मा कर रहे हैं।
वृद्धजनों की महाकुंभ यात्रा के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाष पाण्डेय, प्रधान सहायक विष्वनाथ वर्मा, अम्बिकेष्वर मणि त्रिपाठी, विजय बहादुर, सुमित कुमार, ज्योति उपाध्यय, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, गण ेष कुमार चौधरी आदि का विषेष योगदान है।
Post a Comment
0 Comments