यूपी के 29 जिलों की बदल जाएगी सूरत, किसानों में बांटे जाएंगे 3200 करोड़, होगा ये काम

     उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर राज्य के 6 एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसके लिए यूपी़डा 29 जिलों में 5500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर कॉरिडोर बनाएगा. इस योजना के तहत जापान की मरुबिनी कॉरपोरेशन को नेक्स्ट जनरेशन पार्क बनाने की जिम्मेदारी मिल सकती है. कंपनी को इसके लिए एक ही जगह पर 1500 एकड़ की जरूरत है. इसके लिए मेरठ, संभल, हरदोई, उन्नाव में जमीन चिह्नित की गई है. प्रदेश में यूपीडा और अन्य औद्योगिक प्राधिकरणों ने इन्हीं जिलों में सबसे ज्यादा जमीन खरीदी है. इसके लिए प्लानिंग और डेवलेपमेंट काम शुरू करा दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments