बस्ती के हर्रैया तहसील में कल से शुरू होगा ग्राम न्यायालय अखिल कुमार न्यायाधिकारी करेंगे सुनवाई
हर्रैय -- बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में कल कल दिनांक 10/06/2024 से समय 07 बजे से हर्रैया तहसील में नवनिर्मित ग्राम न्यायालय में अखिल कुमार न्यायाधिकारी करेंगे सुनवाई। हर्रैया कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले पुलिस थानों से संबंधित पैकोलिया , गौर , परसरामपुर , कप्तानगंज , दुबौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ऐसे समस्त आपराधिक मामले जिसमें अधिकतम 2 वर्ष या उससे कम सजा वाले समस्त बालों की सुनवाई करेंगे। और साथ ही बस्ती दीवानी में हर्रैया तहसील के 25000 से कम मालियत वाले समस्त बादों की सुनवाई हर्रैया तहसील मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय में कल से शुरू होगा जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो.-- 9838003741
Post a Comment
0 Comments