बस्ती,बसपा ने अपना केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन समारोह

      बस्ती , पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ,मुख्य जॉन कार्डिनेटर इन्दलराम ,उदयभान मण्डल प्रभारी दयाशंकर मिश्र और पूर्व विधायक भगवानदास जी पूर्व एमएलसी लाल चंद्र निषाद कल्पनाथ बाबू जी ,राम सूरत चौधरी ,सीताराम शास्त्री,ज़िला अध्यक्ष जयहिंद गौतम विधानसभा अध्यक्ष गण कृपाशंकर गौतम,केसी मौर्य,देशराज गौतम,राजीव कुमार आदि की मौजूदगी में बसपा ने अपना केंद्रीय चुनाव कार्यालय बादशाह मल्टीप्लेक्स मालवीय रोड पर किया। उद्घाटन समारोह के साथ साथ यहाँ कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया गया जिसने कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ पर और मजबूती से कार्य करने और बूथ मजबूत करने का मंत्र दिया गयाएलकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकसभा 61 बस्ती के प्रत्याशी ने कहा की ये चुनाव आम कार्यकर्ताओं का चुनाव है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बसपा ये चुनाव ज़रूर जीतेगी क्यों की बस्ती की जनता ने ये मन बना लिया 

Post a Comment

0 Comments