बस्ती,थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा लूट की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का माल बरामद



     

 बस्ती,थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा लूट की घटना में संलिप्त वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का माल बरामद!

थानाध्यक्ष पैकोलिया मय पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2024 धारा 394 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 21.04.2024 को लूट का 460 रुपया बरामद करते हुए गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 14.04.24 को रमेश सिंह पुत्र इऩ्द्रसेन सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना गौर जिला बस्ती द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर एक लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 13.04.2024 की रात्रि में करीब 09.30 बजे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात लड़के पीछे से आये एवं मोटरसाईकिल रोककर सेल्समैन व उसके लड़के के साथ मार-पीट कर उसने 1,86,000 रुपया नगद लूटकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध मे थाना पैकोलिया पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 394 IPC पंजीकृत कर दिनांक 15.04.24 को घटना मे संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे से संबंधित लूट मे संलिप्त शेष वांछित अभियुक्त गुलाब चन्द्र चौधरी पुत्र हरीनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को लूट का 460 रुपया बरामद करते हुए आज दिनांक 21.04.24 को नरसिंहपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार/वांछित अभियुक्त-

  1. गुलाब चन्द्र चौधरी पुत्र हरीनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरण-

  1. लूट का 460 रुपया नगद

बरामद/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. रामफल चौरसिया थानाध्यक्ष पैकोलिया जनपद बस्ती।
  2. उ0नि0 एजाज अहमद उ0नि0 विजय प्रकाश दीक्षित थाना पैकोलिया।
  3. हे0का0 चन्द्रकेश यादव हे0का0 राजमणि थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।

Post a Comment

0 Comments