बस्ती,प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
बस्ती, जनपद के पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेशों के अनुपालन के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निकटतम पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान के कुशल निर्देशन में आगामी त्यौहार होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चंद्र चौधरी द्वारा स्थानीय थाना पर समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी की मौजूदगी में थाना क्षेत्र के दोनों समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में स्थानीय थाना पर शाम 4:00 बजे पीस कमेटी की बैठक की गई।
थानाध्यक्ष द्वारा बैठक में शासन की मंशा एवं उच्चधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों को अवगत कराते हुए त्यौहार को सकुशल ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु अपील की गई। थाना क्षेत्र में रंगो के महापर्व होली के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में सभी लोगों से जानकारी प्राप्त की गई थाना क्षेत्र में उक्त त्यौहार के दृष्टिगत कोई समस्या प्रकाश में नहीं आई। बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ समस्त उप निरीक्षक एवं बीट आरक्षी समेत चौकीदार मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments