बस्ती,वाल्टरगंज चीनी मिल के किसानों की होली सुखद बनाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के पहल पर 50 लाख रूपये की व्यवस्था फेनिल सुगर मिल वाल्टरगंज द्वारा की गयी है। आज दोपहर में सांसद हरीश द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की उपस्थिति में चीनी मिल के प्रतिनिधि ओमपाल सिंह ने 50 लाख रूपये का चेक उन्हें सौपा। जिलाधिकारी ने इसे उप जिलाधिकारी सदर को सौपते हुए शीघ्रातिशीघ्र किसानों के खाते में धनराशि भिजवाने का निर्देश दिया है।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में चीनी मिल द्वारा स्क्रैप की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि से किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान एवं कर्मचारियों के बकाये का भुगतान किया जायेंगा। उन्होने चीनी मिल प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कम्पनी की दूसरी बस्ती चीनी मिल का स्क्रैप बेचने से पहले इन्वेन्टरी उप जिलाधिकारी सदर को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि चीनी मिल पर गन्ना मूल्य एवं कर्मचारियों का कुल 48 करोड़ बकाया था, जिसमें से अब तक 12 करोड़ रूपया भुगतान किया जा चुका है। पिछले वर्ष चीनी मिल द्वारा 3 करोड़ रूपया दिया गया, जिससे 2 करोड़ रूपया गन्ना मूल्य तथा 1 करोड़ रूपया कर्मचारियों के बकाये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर एडीएम कमलेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, कमलेश पटेल, अंगद वर्मा, महेम पाण्डेय, आज्ञाराम, विरेन्द्र चौधरी, जनार्दन चौधरी, प्रदीप, राकेश राजभर तथा तमाम गन्ना किसान उपस्थित रहें
Post a Comment
0 Comments