सैनिया चौराहे पर मंत्री का लोगों ने किया स्वागत
सरकार में रेशम उद्योग मंत्री राकेश का काफिला कलवारी से राम जानकी मार्ग होते हुए जा रहा था कि सैनिया चौराहे पर मंत्री के रुकने के बाद सुरेमन विश्वकर्मा ने कहां पहली बार मंत्री को देखे और मिलकर बड़ी खुशी हुई। मंत्री बहुत ही सरल स्वभाव के है। उन्होने हम लोगों का हालचाल लिया। इस दौरान विवेकानन्द मिश्न भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस दौरान रामू विश्वकर्मा, सुधार विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा महेश चौरसिया, सोमई प्रधान बसन्तपुर, राम चन्दर चौधरी पूर्व प्रधान, बाबू लाल शर्मा, सुनील चौधरी,हरिशंकर ने स्वागत किया। इस दौरान दुबौलिया फोर्स के अलावा कई थानों की फोर्स मौजूद रही
Post a Comment
0 Comments