बस्ती,नवजात शिशु के शव की हुई खुदाई,



     बस्ती,बनकटी, जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बनकटी विकासखंड मुख्यालय पर संचालित एक निजी चिकित्सालय के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे के सिलसिले में मृत नवजात शिशु के शव की खुदाई करीब डेढ़ साल बाद उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी रुधौली की देखरेख में शनिवार को कराया गया, जिसमें नवजात शिशु का शव तो नहीं प्राप्त हुआ, बल्कि मौके से एक संदिग्ध जैकेट बरामद हुआ, जिसे पुलिस नें कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच हेतु भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत हल्लौर नगरा ग्राम निवासी ऋषिराज पुत्र राजेश कुमार द्वारा लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी विकास खंड मुख्यालय पर स्थित
सजनाखोर ग्राम में संचालित एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं हास्पिटल कर्मियों पर अपनी पत्नी अमृता के प्रसव के समय जीवित नवजात पुत्र को बदलकर मृत बच्ची
का शव देने तथा विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाया था । न्यायालय के आदेश पर तीन माह बाद लालगंज पुलिस नें निजी चिकित्सालय के संचालक वीर नारायण चौधरी पुत्र हरिश्चंद्र चौधरी, डा. मनोज कुमार पुत्र
अज्ञात निवासीगण ग्राम देवमी, थाना लालगंज, सूरज चौधरी पुत्र राजाराम चौधरी ग्राम अनुपाखोर, डॉ, राधिका चौधरी, रेनू, रुखसार पिता पति एवं पता अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 269,420,504 एवं उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(1)द, 3(1)ध के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
सम्बंधित मुकदमें की विवेचना क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार द्वारा की जा रही है। 19 माह बाद न्यायालय के आदेश पर शनिवार को नामित मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र व विवेचक प्रीति खरवार एवं थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह सहित फॉरेंसिक टीम द्वारा मृत नवजात के दफनाए गए स्थल मुंडेरवा थाना अंतर्गत अशरफपुर ग्राम
के दक्षिण स्थित सरयू नहर के कैथौरा रजवाहे पर शव के अवशेष की तलाश के लिए वादी मुकदमा ऋषिराज की
निशानदेही पर आसपास के ग्रामीणों के समक्ष खुदाई कराना प्रारंभ किया लेकिन करीब ढाई घंटे की खुदाई के बाद जांच टीम के हाथ शव के अवशेष नाम पर कुछ नहीं लगा। किंतु मौके से एक संदिग्ध जैकेट बरामद हुआ जिसमें लपेटकर नवजात के शव को दफनाए जाने की आशंका जाहिर की
गई। रजवाहे पर मौजूद विधि विज्ञान टीम में संदिग्ध जैकेट को कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक जांच टीम द्वारा घटना के संबंध में विभिन्न साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments