बभनान आचार्य नरेन्द्र देव महा विद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ल बने कार्यपरिषद के सदस्य
बभनान,गोंडा स्थानीय बभनान कस्बे के अंतर्गत आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान गोंडा के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) धर्मेंद्र कुमार शुक्ल को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की कार्यपरिषद का सदस्य मनोनीत किए जाने पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का लहर रहा, सभी प्रध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उनको माल्यार्पण एवं सालार्पन करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी , इस अवसर पर श्री चंद्रभान शुक्ला डॉक्टर श्रवण कुमार शुक्ल डॉ नमित सिंह डॉक्टर तुंगनाथ तिवारी श्री स्कंद कुमार शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे l
Post a Comment
0 Comments