बभनान, बस्ती,जनसमपर्क में आकांक्षा मालानी को माताओं -बहनों का जोरदार समर्थन

     बस्ती,जनसमपर्क में आकांक्षा मालानी को माताओं -बहनों का जोरदार समर्थन मिला मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा बभनान नगर पंचायत का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी – आकांक्षा मालानी नगर पंचायत बभनान से अध्यक्ष पद की भाजपा के प्रबल महिला दावेदार प्रत्याशी आकांक्षा मालानी ने कहा कि यदि पार्टी का समर्थन और जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर पंचायत बभनान को मॉडल नगर पंचायत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी जन कल्याणकारी योजनाएं पारदर्शी हैं। हर जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति कटिबद्ध रहूंगी उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना के तहत हर घर को शुद्ध पेयजल नगर पंचायत के सभी वार्डो में सामुदायिक शौचालय,नाली,अच्छी सड़कें एवं प्रकाश व्यवस्था को सही कराना होगी प्राथमिकता आधी आबादी के स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पीएचसी बभनान में महिला चिकित्सक की तैनाती कराऊंगी नगर पंचायत बभनान की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लघु उद्योग को स्थापित करने के लिए पहल करूंगी नगर पंचायत क्षेत्र के वासियों से मेरा निवेदन है अपना आशीर्वाद दे आपका आशीर्वाद एवं स्नेह मिला तो बभनान बाजार को आदर्श नगर पंचायत बनाने का प्रयास करूंगी

Post a Comment

0 Comments