बस्ती, गौर पुलिस टीम द्वारा रुपये 25,000 के इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बस्ती,गौर पुलिस टीम द्वारा रुपये 25,000/- के इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
थाना गौर पुलिस टीम द्वारा थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित रुपये 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त 01-सूर्य प्रसाद पाठक पुत्र रामलखन पाठक को दिनांक-17/12/2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सूर्य प्रसाद पाठक पुत्र रामलखन पाठक निवासी ग्राम मछईपुर पोस्ट हथियागढ़ थाना छपिया जनपद गोंडा (उ0प्र0) |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल जनपद बस्ती |
2. हे0का0 राधेश्याम यादव, का0 गोविंद कुमार थाना गौर जनपद बस्ती |
Post a Comment
0 Comments