सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत,एक गंभीर,प्रशासन मौके पर
बस्ती , गोण्डा जिले के करनैलगंज थानाक्षेत्र में एक अज्ञात कार की चपेट में आकर तीन मासूमों की मौत हो गई जिसमें एक लड़की जिंदगी मौत से जूझ रही है। बताया गया कि करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरी सूबेदार पुरवा निवासी सत्यम पुत्र रामसागर 10 वर्ष, तथा विजय की तीन लड़कियां शिवाजली 11 वर्ष, तनवी 7 तथा शिवांशी 8 वर्ष सुबह घर से चौरी चौराहा स्थित प्राथमिक स्कूल में पढ़ने जा रही थीं तभी एल एनटीप्लांट कंपनी के प्लांट के पास गोण्डा की तरफ से आ रहे किसी तेज रफ्तार कार ने बच्चो को टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे ने तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद दौड़े राहगीरों द्वारा गंभीर रूप से घायल बच्ची शिवांशी को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवा गया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले में विधिक कार्यवाही जारी है। एहतिहातन भारी फोर्स तैनात है।
Post a Comment
0 Comments