हाइवे पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट से हो रही दुर्घटनायें- जयचंद सिंह

करनैलगंज/गोण्डा - गोण्डा - लखनऊ हाइवे पर मानक के विपरीत थोड़ी थोड़ी दूर पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगो की जानें जा रही हैं। जिम्मेदारों पर बड़ा आरोप लगाते हुए उक्त बातें समाजवादी पार्टी नेता तथा पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के सुपौत्र जयचंद सिंह ने अपने बयान में कही हैं । मंगलवार की सुबह चौरी चौराहे के पास घटित घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है, तथा उन्होंने जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से मांग की है कि गोण्डा   फोरलेन सड़क तो बनी लेकिन इस पर जितने भी कट बने हुए हैं वह मानक के विपरीत और गलत है। जो सड़क हादसे का कारण बनते है। उन्होंने गोंडा से बालपुर, चोरी चौराहा, कर्नलगंज अस्पताल मोड़, शाहपुर चचरी, भभुआ तथा जरवल रोड के अलावा सारे कट बंद किए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments