बस्ती, डीएम और एसपी ने किया छठ पूजा को देखते हुए निर्मली कुंड पर की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण
बस्ती 28 अक्टूॅबर 2022 सू.वि., जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्मली कुंड पर की जा रही व्यवस्थाओं, साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाईकर्मी घाटों की सीढ़ियों पर काई साफ करते मिले। यहां पर पूजा के लिए भक्तों द्वारा बहुत सारी वेदिंया तैयार की गई है। यहां पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के रूप में कंपार्टमेंट भी बनाया जा रहा है। प्रकाश एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की जा रही है। गाड़ियों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा पूजा के दोनों दिन शाम एवं सुबह मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को एवं सुबह पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक सिपाही तैनात किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम कमलेश चंद्र, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को एवं सुबह पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक सिपाही तैनात किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम कमलेश चंद्र, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments