पटाखे की दुकानों पर पुलिस के साथ एसडीएम ने की सघन छापेमारी

करनैलगंज/ गोण्डा - नवाबगंज हादसे के बाद प्रशासन हरकत में प्रशासन दिखा,कर्नलगंज में लगाई गई गोले पटाखे की  दुकानों पर प्रशासन ने सघन छापेमारी की। नवाबगंज कस्बे में पटाखा दुकानदार के घर विस्फोट के बाद घर की छत के नीचे दब कर दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । उक्त घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इसी क्रम में दीपावली के मौके पर लगाए गए गोले पटाखे की दुकानों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया। रविवार को कर्नलगंज कस्बे में रामलीला ग्राउंड सहित अन्य जगहों पर लगाई गई पटाखे की दुकानों का उप जिलाधिकारी हीरालाल यादव ने कस्बा प्रभारी दिवाकर मिश्रा के साथ सघन जांच की तथा संबंधित को कड़ा निर्देश दिया। मामले में कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि कस्बे में 22 पटाखे की दुकानें लगाई गई हैं।

Post a Comment

0 Comments