पैकोलिया थानाध्यक्ष  के क्राइम परिपक्वता व कुशलता के कारण लापता बच्चे को 36 घंटों के अंदर सकुशल बरामद

     

बस्ती,पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री *आशीष श्रीवास्तव* के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री *दीपेन्द्र नाथ चौधरी* के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री *शेषमणि उपाध्याय* के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री *गजेन्द्र प्रताप सिंह के क्राइम अनुभव व कुशल नेतृत्व   का नतीजा* रहा कि गुमशुदा बच्चे को *36 घंटों के अंदर हरैया ओवरब्रिज के पास से सकुशल किया गया  बरामद*  कर बालक को *बाल कल्याण समिति* के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना हुऐ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक *28.10.22* को सुबह करीब 8.30 बजे अमन पुत्र जितेंन्द्र उम्र 13वर्ष निवासी चेतरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती घर से साईकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था परन्तु देर रात तक घर न आने पर उसके पिता जितेन्द्र द्वारा थानास्थानिय पर एक लिखित तहरीर दिया गया था जिस पर थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा *मु0आ0सं0 234/22 धारा 3623 ipc* मे  थानास्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर   घटना कि संगिनता को देखते हुए स्वयं इस मुकदमे कि विवेचना प्रारम्भ कर दिया
*बरामद बालक का विवरण*

*अमन पुत्र जितेंन्द्र उम्र 13वर्ष निवासी चेतरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती*

*बरामद करने वाली टीम का विवरण*

1 *थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह*
2उ.नि. जितेन्द्र कुमार द्विवेदी
3 हे0का0 रामसुरेश यादव
4.हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित
5.का0 आशीष चौहान
6.का0 प्रिन्स कुमार

Post a Comment

0 Comments