बस्ती, गौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 05 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ  03  शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार।बस्ती

     गौर, बस्ती, पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 05 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ  03  शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार।*

आज दिनांक 11.10.2022 को गौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में नहर पुलिस बभनान से समय करीब 10.00 बजे तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.छोटू उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र करीब 20 वर्ष सा 0 पाली पैकोलिया  थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
2.धर्मेंद्र पांडे पुत्र प्रेम सागर पांडे उम्र करीब 19 वर्ष सा0 पूरा पैकोलिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
3.कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र संतराम उम्र करीब 33 वर्ष सा 0 खोडारे थाना खोडारे जनपद गोंडा।

*बरामदगी का विवरण-*
1. पाच अदद चोरी की मोटरसाइकिल
2. एक डिब्बा डाई तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल का पार्ट एक अदद टंकी, एक अदद साकर ,एक अदद इंजन का कवर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. चौकी प्रभारी बभनान श्री जर्नादन प्रसाद थाना गौर जनपद बस्ती।
2. प्रभारी स्वट टीम श्री जनार्दन प्रसाद सिंह जनपद बस्ती।
3. हे0कां0 चंद्रशेखर यादव, हे0कां0 अरविंद साहनी, का0 रामभवन चौरसिया, का0 लवकुश यादव थाना गौर जनपद बस्ती।
4. का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 रमेश कुमार, का0 सुधिर शर्मा, का0 धीरज यादव, का0 अरविन्द यादव, का0 किशन सिंह स्वट टीम जनपद बस्ती

Post a Comment

0 Comments