बस्ती , डूडा परिवार की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत हर घर तिरंगा

     बस्ती,आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' शास्त्री चौक चौराहे से पुराना डाकखाना मलिन बस्ती में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के तरफ़ से उमा शंकर वर्मा परियोजना अधिकारी महोदय जी के उपस्थिति में अदनान फैज सी एल टी सी एवम् यदुवंश चौधरी उप जिला समन्वयक तथा मनोज श्रीवास्तव लिपिक के देख रेख में   अवर अभियंता दिनेश चौधरी, सुनील भारती, आशुतोष पाण्डेय, शशिभूषण, नितिन श्रीवास्तव, शौरभ सिंह, राहुल सिंह, विनय यादय, ज्ञानेंद्र तिवारी, अमित, विक्रम,विशाल चौधरी,विनोद,सचिन सिंह एवम् विनिता सिंह सी एम एम, भैया राम वर्मा  सी एल सी अरूण तिवारी, राज कपूर,वॉर्ड मेंबर विपिन राय, सचिन शुक्ला, सोनू पांडेय, सिद्धीक कम्मू तथा वार्ड के लाभार्थी के साथ झांकी निकाली गई

Post a Comment

0 Comments