बस्ती, रुधौली पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मानिकचंद को नगर पंचायत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदिनाथ से मुलाकात की

       बस्ती,मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक संजय प्रताप, सल्टौआ, मानिकचंद को नगर पंचायत घोषित कराने की मांग
बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भेंटकर जनपद के प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी दिया। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सल्टौआ गोपालपुर और मानिकचंद को नगर पंचायत घोषित कराया जाय जिससे इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। उन्होने रूधौली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थानों लोढवा, नरखोरिया शिवमंदिर, समय माता मंदिर वैड़वा, बागेश्वर शिव मंदिर सुरवार कला, सारघाट मंदिर, शिवमंदिर महादेवा घाट का पर्यटन विभाग द्वारा सौन्दर्यीकरण, उच्चीकरण कराये जाने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री से रूधौली विधानसभा क्षेत्र के सोनहा शिवाघाट मार्ग 12 किलोमीटर, रामनगर- बाराकोनी होते हुये मैलानी तक 14 किलोमीटर, विशुनपुरवा- हनुमानगंज मार्ग 6 किलोमीटर, दुबौली वाया कांटे खैरा 8 किलोमीटर, भानपुर से बड़खोर करमहिया मार्ग 12 किलोमीटर, महनुआ दसिया मार्ग 12 किलोमीटर, भिटिया पड़िया होते हुये हनुमानगंज मार्ग 12 किलोमीटर आदि का उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण का आग्रह किया। संजय प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को कराये जाने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी पूर्व विधायक के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।

Post a Comment

0 Comments