बस्ती ,बारिश के लिए बैदौला वासियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक और बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित किया
बस्ती,बारिश होने के लिये बैदौला वासियों ने प्राचीन शिव मंदिर पर बेलपत्र पर राम - राम लिखकर 25 हजार बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किया गया है
ग्रामवासी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह का कहना है कि पिछले कई वर्षों से जब जब सूखा पड़ने की विकट इस्थिति दिखाई देती है तब तब ग्रामवासियों द्वारा बेलपत्र पर राम राम लिख कर लाखो की संख्या में बेलपत्र शिलिंग पर तब तक चड़ाया जाता है,जब तक खूब बारिश न होने लगे तब तक बेलपत्र लिखना बंद नही किया जाता है ग्रामवासियों और किसानों को इस प्राचीन शिव मंदिर में बहुत अटूट आस्था और विश्वास है सबका कहना है जल्द भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे और खूब बारिश होगी।
इस दौरान बेलपत्र लिखने में छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विक्रम रमण सिंह,पंडिताइन वेदमती,बाऊ राम पंडित,बब्लू श्रीवास्तव,विकेक सिंह,रमापति सिंह,प्रिया,अस्तुति,हीरा नाऊ,सोमनाथ,गोविंद,आशीष सिंह श्रीनेत,सत्यम ,ओमकार, आदित्य,शिखर,रौनक,बब्लू निषाद,रामकेवल मौर्या,संजय आदि उपस्थित रहे।
दिपांशु विक्रम सिंह
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जनपद - बस्ती
Post a Comment
0 Comments