बस्ती,डॉ0 वी,के,वर्मा डाक्टर्स डे: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने वृद्धा आश्रम में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

       बस्ती,डाक्टर्स डे के मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष के रूप मंे अपनी भूमिका शुरू किया। डा. वर्मा ने कहा कि रोटरी का भी मूल उद्देश्य सेवा भाव से जुड़ा है। स्वास्थ्य शिविर मंे वृद्ध जनों के परीक्षण के साथ ही उन्हें निःशुल्क औषधि, फल उपलब्ध कराया गया।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि रोटरी ग्रेटर ने सेवा के जो आयाम विकसित किये हैं उन्हें और विस्तार दिया जाय। बताया कि बरसात के मौसम में जनपद का बड़ा हिस्सा बाढ की चपेट में आ जाता है। प्रति वर्ष रोटरी ग्रेटर द्वारा बाढ पीड़ितों में सहायता और औषधियां वितरित की जाती है। इस वर्ष बाढ पीड़ितों की सहायता के लिये रोटरी ग्रेटर ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रयास होगा कि शिविर में आपदा की स्थिति में बचाव का प्रशिक्षण भी दिलाया जाय।
वृद्धा आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ग्रेटर सचिव प्रतिभा गोयल, रोटेरियन अशोक कुमार शुक्ल, चार्टर अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष किशन कुमार गोयल, रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा, रोटेरियन डा. आलोक रंजन वर्मा, रोटेरियन डा. एसपी भारती,  डा. श्यामनरायन आदि ने योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments