बस्ती,योग से भारत होगा स्वस्थ और होगी प्रगतिः महेश शुक्ल
इसके पूर्व श्री शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.वीके श्रीवास्तव ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने व अधिक से अधिक उसका लाभ दिलाने के लिए अमृत योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नवीन सिंह ने योग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प दिलाया। योग रिसोर्स पर्सन डॉ प्रवेश कुमार ने कहा कि नियमित योग करने से हमारा संपूर्ण शरीर निरोगी होगा। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक गरुड़ध्वज पाण्डेय ने कहा कि योग करते समय मन लगाना सबसे महत्वपूर्ण ।पतंजलि योग संस्थान के प्रभारी सुभाष चंद्र आर्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एडीजे प्रशांत शुक्ल,अभय प्रताप सिंह, डॉ. अब्दुल वहाब, डॉ. वीरेंद्र चौधरी, डॉ. रमाकांत द्विवेदी, डॉ. श्रृंखला श्रीवास्तवा, डॉ. कल्पना, डॉ. शबनम जहां, इंडियन योगपतंजलि योग संस्थान के प्रभारी सुभाष चंद्र आर्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एडीजे प्रशांत शुक्ल,अभय प्रताप सिंह, डॉ. अब्दुल वहाब, डॉ. वीरेंद्र चौधरी, डॉ. रमाकांत द्विवेदी, डॉ. श्रृंखला श्रीवास्तवा, डॉ. कल्पना, डॉ. शबनम जहां, इंडियन योग एसोसिएशन के मंडल प्रभारी डॉ सौरभ तुलस्यान, योग प्रशिक्षिका दीपिका पांडेय, सन्नो दूबे, दयाशंकर मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, तरुण शुक्ला, अमन सिंह, दिनेश कुमार, प्रभात यादव, अब्दुल नूर खां, सुनील पांडेय, दुर्गेश कुमार, बाबूलाल, सुरेश कुमार त्रिलोकी, राम नरेश, लक्ष्मीकांत पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बहादुरपुर में महिलाओं ने भी किया योगाभ्यास
बहादुरपुर ब्लॉक में नोडल अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय की अगुवाई में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ब्लॉक कर्मियों, रोजगार सेवकों व सफाई कर्मचारियों ने सुबह छह बजे योगाभ्यास किया। ब्लॉक परिसर में आयोजित शिविर में महिलाओं समेत एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र नाथ चौधरी, आयुष चिकित्सक डा. संजय यादव, योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय, योग प्रशिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव, जगसागर, राजेश कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, पिंकू देवी, जुगानी, संजय व रवि शुक्ला आदि मौजूद रहे
Post a Comment
0 Comments