बस्ती,मोदी-योगी पर बरसे अखिलेश, बोले दस लाख नौकरी देने का दावा खोखला
बस्ती ,सदर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नन्दू चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। बोले प्रधानमंत्री दस लाख लोगों को नौकरी देने का दावा कर रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में पहले ही कार्यकाल में 70 लाख नौकरी देने का दावा किया था। बोले, भाजपा को अपना संकल्प पत्र दोबारा पढ़ना चाहिए। 2014 से अभी तक 20 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार पड़े हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। दंगा भड़काने के लिए पुलिस खुद पहले पत्थरबाजी करती है। महंगाई, बेरोजगारी, बिजली आदि समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा साजिश करती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सारा काम आउट सोर्सिंग पर हो रहा है। मेडिकल कॉलेज बस्ती में भी यही हो रहा है। संविदा कर्मियों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। कैंसर पीड़ित सपा कार्यकर्ता याकूब खान के रामपुर स्थित आवास पर पहुंचे सपा मुखिया ने कहा कि इलाज का सारा खर्च पार्टी वहन करेगी।
Post a Comment
0 Comments