बस्ती,पुलिस ने कच्ची शराब के तस्कर निक्कू को किया गिरफ्तार
बस्ती,एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर कच्ची शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही जारी।
SO परशुरामपुर अरविंद कुमार शाही ने टीम के साथ की कार्यवाही।
पुलिस ने कच्ची शराब के तस्कर निक्कू को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से 20 लीटर कच्ची शराब किया बरामद।
पुलिस ने मौके से 2 कुंतल लहन किया नष्ट ।
पुलिस ने 100 ग्राम नौसादर, 250 ग्राम यूरिया भी किया बरामद।
पुलिस ने धारा 60/60(2)/63 आ0 अधि0 व 272 के तहत मुकदमा किया दर्ज।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी घघौवा अजय सिंह रहे शामिल।
Post a Comment
0 Comments