फार्मेसी काउन्सिल के चुनाव में फेडरेशन ने उतारे 6 उम्मीदवार

     

ऑल इण्डिया फार्मासिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने यहां जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउन्सिल के चुनाव हेतु फेडरेशन ने 6 प्रत्याशी घोषित किये हैं।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. वाहिद अली सिद्दीकी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि फेडरेशन की ओर से प्रमोद कुमार पाण्डेय, जफर अहमद अंसारी, अतुल कुमार कन्नौजिया, प्रेमचन्द्र, अमित कुमार सिंह और विजय बहादुर यादव प्रत्याशी होंगे और वे 7 मई को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउन्सिल में अपना नामांकन करेंगे।
डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि इस चुनाव में फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउन्सिल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं फार्मासिस्टों की नियुक्ति एवं अधिकार का मुद्दा बनाया है। इसके लिये प्रदेश के सभी हिस्सों में फार्मासिस्टों से सघन सम्पर्क किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments