बस्ती,व्यापार मण्डल कार्यालय पर निःशुल्क लगा प्याऊ

         

बस्ती, 42 से 45 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप से राहगीरों को राहत दिलाने के लिये मालवीय रोड स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय पर निःशुल्क प्याऊ की शुरूआत की गयी है। समाजसेवी एवं पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होने कहा शहरी क्षेत्र में लगे सारे वाटर कूलर खराब पड़े हैं, ऐसे में राहगीरों को प्यास बुझाने के लिये पानी की बंद बोतलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

ऐसे में निःशुल्क प्याऊ असंख्य लोगों को राहत देगा। खास तौर से आम आदमी को 20 से 25 रूपये कीमत चुकाकर पानी की बोतल नही खरीद सकते हैं। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा शहर समाजसेवियों से भरा पड़ा है। लोगों को आगे आकर ऐसे पुनीत कार्यों में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होने बताया यह प्याऊ 15 दिनों तक लगातार सक्रिय रहेगा। निःशुल्क प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर संत कुमार नंदन, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, रामसजन यादव, रंजीत श्रीवास्तव, डा. अजीत श्रीवास्तव, डा. प्रदीप कुमार सिंह, शंभूनाथ कसौधन, अंकुर श्रीवास्तव, किशन के गोयल, सूर्यकुमार शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित

Post a Comment

0 Comments