बस्ती, डी,एम ,द्वारा सम्भागीय परिवहन कार्यालय तथा सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान (वाटमाप) का किया गया निरीक्षण

   

बस्ती, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सम्भागीय परिवहन कार्यालय तथा सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान 'वाटमाप, का निरीक्षण किया। आरटीओ कार्यालय में आरटीओ सगीर अहमद अवकाश पर पाये गये जबकि अन्य 03 कर्मचारी उपस्थित मिले। एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे तथा रविकान्त शुक्ला उपस्थित पाये गये। कार्यालय में वरिष्ठ सहायक शिवरतन लाल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये, उनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया है।

जिलाधिकारी ने पूरे कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए उन्होने पत्रावलियों को तरतीब से रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पुरानी पत्रावलियों की बीडिंग कराकर उसका निस्तारण कराये।

सहायक नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान 'वाटमाप, कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार, वरिष्ठ सहायक कौशिक कुमार चौधरी तथा वाहन चालक अशोक कुमार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्यालय में कर्मचारियों के लिए कोई मूवमेण्ट रजिस्टर भी नहीं बनाया गया है। इसे बनाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments