बस्ती,दस्तक अभियान, मातृ शिशु सुरक्षा पर परिचर्चा
बस्ती,रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती द्वारा गुरूवार को डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया।
संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी आई.एम. अंसारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि दस्तक अभियान की कड़ी में घर-घर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दिशा में सामाजिक संगठनों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिये।
मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसेन ने कहा कि माता का दूध बच्चों के लिये सर्वोत्तम है। मातायें अपना दूध बच्चों को अवश्य पिलायें, इससे बच्चे निरोग रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रोटरी क्लब ग्रेटर के उपाध्यक्ष एवं जिला आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये। अपने आस पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता के लिये निजी स्तर पर अभियान चलायें।
रोटरी क्लब ग्रेटर बस्ती के अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि क्लब की ओर से जागरूकता के अनेक कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाते हैं। विशेषकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य करने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागिता की जा रही है।
Post a Comment
0 Comments