बस्ती,अखिलेश कुमार अध्यक्ष, आलोक मंत्री बने
बस्ती,उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव कोषागार परिसर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में वक्ताओं ने कर्मचारी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। कहा कि अपने अधिकारों के लिये कर्मचारी एकजुट न हुये और उत्पीड़न के विरूद्ध संघर्ष तेज न किया तो आने वाले दिनों में स्थितियां और गंभीर होगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने चुनाव अधिकारी के रूप में निर्वाचन सम्पन्न कराया। सर्व सम्मत से अखिलेश कुमार पाठक अध्यक्ष, श्याम किशोर उपाध्यक्ष, आलोक श्रीवास्तव मंत्री, रवि गुप्ता संयुक्त मंत्री, सूरज गौतम कोषाध्यक्ष, श्रीमती अंजू प्रसाद को लेखा सम्प्रेक्षक घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी राम अधार पाल ने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये कहा कि वे अपने संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरन्तर सक्रिय रहें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि सरकार और शासन के आदेश अनुरूप ही जनपदों में कार्यालय खोले जाने चाहिये। बस्ती में नियमानुसार 10 बजे सरकारी कार्यालय खुलना चाहिये किन्तु कुछ अधिकारी शासनादेश के विरूद्ध 9.30 बजे कार्यालय खोले जाने का आदेश दे रहे हैं जो शासनादेश के विरूद्ध है। कहा कि जिला प्रशासन को स्थिति स्पष्ट करना चाहियेे। डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ अध्यक्ष ई. अभिषेक सिंह और ग्राम्य विकास मिनीस्टीरियल के अध्यक्ष मुकेश सोनकर ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति जब अन्य राज्यों में लागू होने लगी तो उत्तर प्रदेश में भी इसे शीघ्र लागू किया जाना चाहिये।
उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश पाठक ने कहा कि निदेशक कोषागार द्वारा प्रोन्नत प्राप्त लेखाकारों के वेतन वसूली से सम्बंधित पत्र कोषागारों को भेजे जा रहे हैं जबकि अभी भी 80.20 से सम्बंधित रिट याचिका उच्च न्यायालय में लम्बित है। इन स्थितियों से जिलाधिकारी को अवगत कराने के साथ ही निदेशक के फरमान का पुरजोर विरोध किया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments