बस्ती,स्कूल चलो रैली निकालकर दिया संदेश

      बस्ती,परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संदेश लेकर स्कूल चलो रैली निकाली गई। सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पड़रिया दत्तू में रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से चलकर परसा पुरई गांव होते हुये पुनः विद्यालय पहुंची।
प्रभारी प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय ने अभिभावकांें का आवाहन किया कि  वे अपने पाल्यों का नाम परिषदीय विद्यालय में लिखवायें, यहां योग्य और प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षा देने के साथ ही उन्हें नवोदय विद्यालय एवं विद्या ज्ञान विद्यालयों में प्रवेश की तैयारियां करायी जाती है। बताया कि विद्यालय में निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जा रही है और अभिभावकों पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता। उनके पाल्यों को सरकार की ओर से निःशुल्क किताब, गणवेश, जूता, मोजा, स्वेटर आदि भी उपलब्ध कराया जाता है।
स्कूल चलो रैली में मुख्य रूप से मुनिराम, प्रशान्त कुमार, राजकुमार वर्मा, निषाद इन्द्रजीत, त्रिभुवन नारायण, शकील अहमद खान के साथ ही ग्राम प्रधान  शिवेन्द्र कुमार एवं अभिभावक गंगाराम, राम प्रकाश आदि के साथ ही  छात्र शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments