बस्ती,कुलदीप सिंह लॉन्ग सर्विस मेडल अवार्ड के लिए चयनित March 27,

       बस्ती,प्रादेशिक परिषद की बैठक में जवाहर भवन के सभागार में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह को मिलेगा लॉन्ग सर्विस मेडल अवार्ड,प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के द्वारा समिति के अनुमोदन पर मिलता है प्रदेश स्तर का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड,यह जानकारी देते हुए मण्डलीय आईटी कोऑर्डिनेटर स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ द्वारा इसकी सूचना मिलने पर जनपद बस्ती ही नहीं पूरे मण्डल में स्काउट गाइड से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है,बताते चलें कि यह अवार्ड लम्बे समय तक सक्रिय रूप से स्काउट गाइड का कार्य करने,सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने,अच्छी संतोष जनक कार्यशैली वाले लोगों को प्रादेशिक स्तर पर गठित कमेटी के अनुमोदन के उपरांत मिलता है।

Post a Comment

0 Comments