बस्ती, पीड़िता सीमा चौधरी को नहीं मिल पा रही न्याय

      बस्ती, थाना कोतवाली चौकी पटेल चौक अंतर्गत ग्राम रैपुरा जंगल निवासी बस्ती सीमा चौधरी पुत्री स्वर्गीय मंत्र राम चौधरी जो अपनी हक मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है न्याय मांगने के लिए बस्ती कोतवाली एवं जिले के तमाम उच्च अधिकारियों के पास गई न्याय ना मिल पाने के कारण उसने न्यायालय का सहारा लिया मामला न्यायालय में पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस बात बात को ना मानने को तैयार है पीड़िता का कहना है कि पुलिस द्वारा न्याय ना मिल पाने पर हमें न्यायालय के शरण में जाना पड़ा मामला बस्ती न्यायालय में पंजीकृत है।

Post a Comment

0 Comments