बस्ती,विधायक संजय की पत्नी संगीता ने रूधौली में रोड शो निकालकर मांगा आशीर्वाद

    बस्ती, रुधौली मंगलवार की देर शाम छठवें चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस बीच प्रत्याशियों ने महाशिव रात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में आशीर्वाद लेने के साथ ही मतदाताओं से अपने जीत की मार्मिक अपील किया। रूधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता प्रताप जायसवाल ने लक्ष्मणपुर में सभा को संबोधित किया। कहा कि उनके पति ने क्षेत्र का हर संभव विकास किया। आप मौका दीजिये जो भी अधूरे कार्य हैं उसे प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा।
इसी कड़ी में विधायक संजय प्रताप जायसवाल के साथ लक्ष्मणपुर से रोड शो प्रारंभ हुआ जो बरहुआ जिनंवा, देईपार, पचमोहनी, सोनहा, करनपुर, नरखोरिया असनहरा, मोहम्मद नगर, दुबौली, कांटेखैरा सगरा रुधौली, सुरुआर, महुआर, हनुमानगंज, विशुनपुरवा, रुधौली आनंद नगर भितेहरा बरडाड बरगदवा खैरा होते हुए भानपुर बैडवा माता मंदिर परिसर तक पहंुचा। यहां रोड शो सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, जैसी प्रताप जायसवाल, आशनी प्रताप जायसवाल, यश प्रताप जायसवाल, सार्थक तुलस्यान, महेश सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अमर सोनी, लव कुश पाण्डेय, मनोज यादव, राजेश सिंह, राकेश चौरसिया, पिंटू यादव, उमेश ठाकुर, विक्की गुप्ता, हिमांशु पाल उर्फ गोलू , बलराम सिंह उर्फ राहुल, रामनिवास, गिरी, राकेश उपाध्याय, अतुल यादव, विजय तिवारी, राजू पाण्डेय, आशा सिंह, मनोज रघुवंशी, मनोज जायसवाल, भोला जयसवाल, जमुना पाण्डेय, राहुल शुक्ला, प्रशांत सिंह, शिव प्रकाश, सोनी, गिरजेश मिश्रा, शिव कुमार रघुवंशी, धनंजय पंडित, कमरुद्दीन, मोनू पाठक, राजकुमार चौधरी, उमेश यादव, चिंता हरण पाण्डेय, सत्यनारायण राय, विष्णु जायसवाल जी के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

Post a Comment

1 Comments

  1. Casino Vegas - Mapyro
    Casino 원주 출장샵 Vegas. 서산 출장샵 Mapyro is a complete directory หาเงินออนไลน์ of all casino and sportsbooks 의정부 출장안마 found on Mapyro. You can browse the maps and find information for most 대구광역 출장안마 sports

    ReplyDelete