1 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘

     प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ का 5वॉ संस्करण 01 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र (कक्षा 10वीं एवं 12वीं), शिक्षक और अभिभावक सीधे एवं वर्चुअल तौर पर इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में मा0 प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें तथा इसमे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों की अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करें। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय, रूधौली के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त तथा केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मयंक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से तनावमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा पे चर्चा को एक जन आंदोलन बनाने का आह्रवान किया है। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री अपनी अनूठी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और संबंधित क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी देंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि “परीक्षा पे चर्चा” परीक्षार्थी युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन – ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का एक हिस्सा है। यह एक ऐसा आंदोलन है जो मा0 प्रधानमंत्री के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का  उत्सव मनाया जाता है, प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह अभिव्यक्त करने की सुविधा दी जाती है।
योगेंद्र भक्त, प्राचार्य नवोदय विद्यालय ने कहा कि “परीक्षा पे चर्चा, 2022” केs  5वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम टाउन-हाल में सुबह 11 बजे से इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा। उन्होंने कहा कि भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम में सीधा वर्चुअल मोड से जुड़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments